How To Delete Phonepe History

PhonePe Transaction History डिलीट कर सकें। ?

ये वाला सवाल बहुत से लोगों के मन में ज़रूर आता होगा। ऐसा इसलिए क्यूँकि हमारे बहुत से रीडर ने हमें ये सवाल कॉमेंट में लिखकर पूछा था। ऐसे में ये तो हमारा फ़र्ज़ बनता है की आप लोगों को वो उपाय बताया जाए जिससे की आप भी अपनी PhonePe Transaction History डिलीट कर सकें।






सबसे पहले आपको अपने PhonePe अकाउंट पर लॉगिन करना होगा।


स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर PhonePe ऐप खोलें.


स्टेप 2: अब आपको Transaction History Page खोलना होगा। यहाँ पर आपको सभी transaction नज़र आ जाएँगे।


स्टेप 3: अब जिस transaction को डिलीट करना चाहते हैं उस पर आपको क्लिक करना होगा।


स्टेप 4: क्लिक करने पर पूरी details नज़र आएगी, साथ ही नीचे में Contact PhonePe Support नज़र आएगा, उसे आपको क्लिक करना है।


स्टेप 5: अब आपको एक टिकट raise करना है (message लिखना है ) जिसमें आपको लिखना है की, “Hello sir, I want to hide or delete this transaction due to some personal reason”।


स्टेप 6: जैसे ही आप ये message भेजते हैं, आपके नाम पर एक ticket बन जाएगा।


स्टेप 7: अब आपको support टीम ज़रूर से कांटैक्ट करेगी आपकी request की confirmation लेने के लिए।


स्टेप 8: एक बार कन्फ़र्म हो जाने के बाद, आपका transaction delete कर दिया जाएगा।



ध्यान दें कि यह स्टेप्स PhonePe ऐप के नवीनतम संस्करण के लिए सही हैं और वे अपडेट के साथ बदल सकते हैं। इसलिए, अगर उपरोक्त स्टेप्स आपके ऐप में सही नहीं दिख रहे हैं, तो आप PhonePe के आधिकारिक सहायता या उनकी वेबसाइट पर जाकर अद्यतित निर्देशों की जांच कर सकते हैं।







मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को फोनपे हिस्ट्री डिलीट कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को फोनपे से ट्रांसक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करे के बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा.


मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा.



--------------------------------------------

घर पर काम करके पैसे कमाने का तरीका : ऑनलाइन घर पर काम करके पैसा कमाने के आसान तरीके ?

Click Here

--------------------------------------------





Bye..............

Post a Comment

Previous Post Next Post